टिकट के लिए मारकाट-CM हाउस के बाहर बैठे MLA बोले- बगैर टिकट..

पटना। विधानसभा चुनाव- 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में विभिन्न दलों के बीच हुए सीटों के बंटवारे के बाद अब पार्टियों में टिकट के लिए मार-काट मच गई है। वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर जीत हासिल कर विधानसभा में पहुंचे विधायक ने टिकट की मांग को लेकर सीएम हाऊस के बाहर धरना देकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
मंगलवार को राजधानी पहुंचे जनता दल यूनाइटेड के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं।
उन्होंने कहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए राजधानी आए हैं और यहां सवेरे 8:30 से वह मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं।
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा है कि मैं मुख्यमंत्री से मुलाकात करना चाहता हूं, यहां बैठकर सवेरे से मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहा हूं। मुझे चुनाव का टिकट मिलेगा, क्योंकि टिकट लिए बिना मैं यहां से जाने वाला नहीं हूं।
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड के कुछ वरिष्ठ नेता मेरे खिलाफ राजनीति करते हुए वह मेरा टिकट काटना चाहते हैं, इसलिए वह आजकल मेरे विरोधी अजय मंडल उर्फ बुलो मंडल के संपर्क में है और वह उन्हें टिकट देने की जुगत भिडा रहे हैं।
विधायक ने कहा है कि मैंने पार्टी के मुखिया और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना नेता माना है और मुझे उनके ऊपर बड़ा भरोसा है कि वह न्याय करेंगे।