सरकारी स्कूल में नेतागिरी का बुखार, छात्र का सिर फोड़ा, वीडियो वायरल

सरकारी स्कूल में नेतागिरी का बुखार, छात्र का सिर फोड़ा, वीडियो वायरल

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर में गुरुवार को पढ़ाई-लिखाई की जगह नेतागिरी और रंगदारी सुर्खियों में रही। कक्षा 10वीं में शाला नायक चुने जाने के बाद एक छात्र ने डीजे के साथ रैली निकाली। इसी दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर उसका एक अन्य छात्र से विवाद हो गया।

देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और आरोप है कि शाला नायक बने छात्र ने गुस्से में साथी छात्र के सिर पर वार कर दिया। घायल छात्र को इलाज के लिए भेजा गया है।

पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई और सुबह सात बजे से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में रैली, डीजे और मारपीट साफ देखी जा सकती है।

शिक्षकों ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। शिक्षा विभाग और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top