वर्कआउट के दौरान आया चक्कर- पिया पानी, जमीन पर गिरते ही...

पुणे। रोजाना की तरह जिम के भीतर वर्कआउट करने को पहुंचे युवक को अचानक चक्कर आया और वह पानी पीने लगा, इसी दौरान बेहोश होकर जमीन पर गिरा युवक हमेशा के लिए गहरी नींद सो गया।
पुणे के पिंपरी- चिंचवड इलाके में रहने वाला 37 साल का मिलिंद कुलकर्णी रोजाना की तरह वर्क आउट करने के लिए जिम के भीतर पहुंचा था।
जिस समय मिलिंद वर्क आउट कर रहा था तो एक सेशन खत्म होने के बाद उसे चक्कर आ गया। इसके बाद वह पानी पीने लगा, इसी दौरान अचानक बेहोश होकर वह जमीन पर गिर पड़ा।
जमीन पर गिरे मिलिंद को मौके पर मौजूद लोगों द्वारा नजदीकी यशवंत राव चव्हाण मेमोरियल हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मिलिंद को मृत घोषित कर दिया।
यह घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि वर्कआउट के दौरान युवक को हार्ट अटैक हुआ है जिसके चलते उसकी मौत हुई है।