जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन की आशंका- इंटरनेट बंद- जगह जगह फोर्स..

जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन की आशंका- इंटरनेट बंद- जगह जगह फोर्स..

बरेली। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन की आशंका में अधिकारियों द्वारा महानगर में बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात की गई है, बरेली में हुए बवाल के बाद बीते दिन की अपराह्न बंद हुआ इंटरनेट अभी तक चालू नहीं हुआ है।

उत्तर प्रदेश सरकार के गृह सचिव गौरव दयाल की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत शुक्रवार को बरेली में जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए 2 अक्टूबर की अपराह्न 3:00 बजे से बंद हुआ मोबाइल इंटरनेट अभी तक चालू नहीं हो पाया है।

4 अक्टूबर की अपराह्न 3:00 बजे जनपद में मोबाइल इंटरनेट चालू करने का समय निर्धारित किया गया है। बरेली के अफसरों की मानें तो उन्हें खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला है कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद महानगर में प्रदर्शन होने की आशंका है।

इस बात की उम्मीद की जा रही है कि 6 दिन पहले हुए बवाल की तरह शुक्रवार को भी अराजक तत्व महिलाओं एवं बच्चों को आगे करके महानगर और जिले का माहौल खराब कर सकते हैं।

हालातों को देखते हुए महानगर के साथ जनपद के अनेक स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है, जिसके चलते बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top