फैक्ट्री को लेकर किसानों का बवाल- घर छोड़कर भागे लोग- दीवार तोड़..

हनुमानगढ़। इथेनॉल फैक्ट्री की स्थापना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। दीवार तोड़कर फैक्ट्री में घुसे किसानों के रौद्र रूप को देखकर फैक्ट्री के आसपास रहने वाले तकरीबन दो दर्जन से अधिक परिवार घर छोड़कर भाग गए हैं।
बृहस्पतिवार को हनुमानगढ़ में इथेनॉल फैक्ट्री की स्थापना के विरोध में उतरे किसानों ने प्रदर्शन स्थल के पास के गुरुद्वारे में पहुंचना शुरू कर दिया है। इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते आज तनाव बढ़ाने की आशंका की वजह से भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बीते दिन बंद की गई इंटरनेट सुविधा क्षेत्र में आज भी बंद है। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एथेनॉल फैक्ट्री के आसपास रहने वाले तकरीबन 30 परिवार अपने घरों को छोड़कर भाग गए हैं।
इससे पहले बुधवार को किसानों ने जनपद के राठी खेड़ा गांव में स्थापित की जा रही ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री का विरोध करते हुए उसकी दीवार तोड़ दी और अंदर घुसे प्रदर्शनकारियों ने इथेनॉल फैक्ट्री के दफ्तर में भी आग लगा दी।
इसके बाद किसानों और पुलिस के बीच जमकर पत्थर बाजी हुई। किसानों के बवाल को देखते हुए पुलिस की ओर से लाठी चार्ज किया गया और आंसू गैस के गले दागे, इसके विरोध में किसानों ने तकरीबन दर्जन भर से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया को लाठी चार्ज के दौरान सिर में चोट लगना बताई जा रही है। हिंसा में घायल हुए 50 से ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। फैक्ट्री को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन और तनाव के चलते इलाके में स्कूल और कॉलेज के साथ-साथ इंटरनेट सुविधा भी बंद कर दी गई है।


