भाव को लेकर किसानों का आंदोलन हुआ हिंसक- ट्रैक्टरों में लगाई आग

बेंगलुरु। गन्ने के दामों में बढ़ोतरी को लेकर किया जा रहा किसानों का आंदोलन हिंसक हो गया है। पथराव करने वाले किसानों ने सौ से भी ज्यादा ट्रैक्टर आग के हवाले कर दिए हैं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी डंडे फटकार कर फिलहाल हालातों को काबू में कर लिया है।
शुक्रवार को कर्नाटक के बागलकोट में गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी की डिमांड कर रहे किसानों का आंदोलन हिंसक रूप धारण कर गया है।

सड़क पर उतरे किसानों ने रबकवी- बनहटटी तालुका में गोदावरी शुगर फैक्ट्री में गन्ना लेकर आए 100 से भी ज्यादा ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ गोयल ने बताया है कि आंदोलन कर रहे किसानों ने पत्थर बाजी भी की है, जिसकी चपेट में आकर कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी आई है, पथराव में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है, फिलहाल पुलिस ने हालातो को काबू में कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य की चीनी मिलों से किसान 3500 रुपए प्रति टन गन्ने की कीमत की डिमांड कर रहे हैं, जबकि चीनी मिल मालिकों की ओर से किसानों को 3300 रुपए प्रति टन गन्ने का भाव दिया जा रहा है। परंतु किसान इस कीमत को स्वीकार करने में राजी नहीं है।


