खाद को लेकर किसानों का हंगामा- नहीं मिलने पर लगाया जाम

खाद को लेकर किसानों का हंगामा- नहीं मिलने पर लगाया जाम

बांदा। मंडी समिति में खाद लेने के लिए पहुंचे किसानों का नहीं मिलने पर विवाद हो गया। सवेरे से लाइन लगाकर खड़े किसानों ने खाद नहीं मिलने पर चुनिंदा लोगों को खाद देने का आरोप लगाते हुए सड़क पर धरना देकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर हंगामा कर रहे किसानों को शांत किया।

मंगलवार को बांदा की मंडी समिति में खाद लेने के लिए पहुंचे किसान आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करने के बाद खाद प्राप्ति के लिए लाइन लगाकर खड़े हो गए।


बाद में लाइन में लगे किसानों को खाद खत्म होने की बात कहते हुए उन्हें वहां से हटाने को कहा गया। इससे नाराज हुए किसानों ने आरोप लगाया कि सहकारी समिति ने चुनिंदा लोगों को खाद देकर अपने कार्य की इति श्री कर ली है।

खाद नहीं मिलने से नाराज हुए किसानों ने मंडी समिति के खिलाफ नारेबाजी शुरू करते हुए बांदा-टांडा के मुख्य मार्ग पर धरना देना शुरू कर दिया, जिससे वहां पर जाम लग गया।

किसानों का आरोप है कि मंडी समिति पर आने वाले खाद को कालाबाजारी के अंतर्गत बेचा जा रहा है। खाता धारकों को एक साथ खाद दे दी जाती है जो उसे ऊंचे दामों पर बेच देते हैं। नगद भुगतान पर भी छोटे किसानों को खाद नहीं दी जा रही है।

जाम की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने खाद नहीं मिलने से नाराज होकर जाम लगाए बैठे किसानों को समझाया और सभी को समय पर खाद देने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया और आवागमन सुचारू हो गया।

Next Story
epmty
epmty
Top