खेत में काम करते किसान पर सांड का अटैक- इलाज के दौरान तोड़ा दम

एटा। खेत में काम कर रहे युवा किसान पर अचानक से पहुंचे सांड ने हमला कर दिया, ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एटा जनपद के अवागढ़ थाना क्षेत्र के सरकरी गांव में खेत में काम करते समय सांड के हमले की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए 35 वर्षीय युवक राजेश पुत्र बादल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
युवा किसान पर हमले की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई थी जब 25 अक्टूबर की शाम राजेश अपने खेत पर काम कर रहा था, इसी दौरान वहां पर घूम रहे एक आवारा सांड ने खेत में काम कर रहे राजेश पर हमला बोल दिया था।
हमले की चपेट में आया राजेश खेत में लगे कटीले तारों एवं सरियों के ऊपर जा गिरा था, इस घटना में किसान के गुदा मार्ग में कटीले तार और सरिया घुस गया था। गंभीर रूप से घायल हुए राजेश को आगरा रेफर किया गया था। जहां बीती रात इलाज के दौरान युवा किसान की मौत हो गई है।
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


