जुताई कर रहे किसान पर मौत का झपट्टा- रोटावेटर से कटकर दुखद मौत

जुताई कर रहे किसान पर मौत का झपट्टा- रोटावेटर से कटकर दुखद मौत

सहारनपुर। खेत में जुताई करते समय रोटावेटर की चपेट में आए 22 वर्षीय किसान की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने किसी तरह की कार्यवाही से इनकार कर दिया, आग्रह पर शॉप पर गए किसान के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।

सहारनपुर जनपद के नानौता थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा का रहने वाला 22 वर्षीय किसान अंकुश पुत्र स्वर्गीय अशोक अन्य किसानों के खेतों में ट्रैक्टर और रोटावेटर के माध्यम से जुताई करने का काम करता था।

नानौता के रेलवे रोड स्थित मिल्क प्लांट के पास जब वह खेत की जुताई कर रहा था तो इसी दौरान ट्रैक्टर में पिछली तरफ जुड़े रोटावेटर में कपड़ा और कबाड़ फंस गया।

अंकुश ने ट्रैक्टर को बंद किए बिना ही रोटावेटर में फंसे कबाड़ एवं कपड़े को निकालने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान अंकुश के कपड़े रोटावेटर में उलझ गए, जिसके चलते वह रोटा वेटर की चपेट में आ गया।

रोटावेटर की चपेट में आये किसान को बुरी तरह से लहूलुहान हुआ देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किस दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और स्टार्ट ट्रैक्टर को बंद कर अंकुश को बचाने की कोशिश की। लेकिन उस वक्त तक बहुत देर हो चुकी थी।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन अंकुश की हालत देखते ही बुरी तरह से चीखने चिल्लाने लगे, सूचना पर पहुंची पुलिस के समक्ष जब परिजनों ने किसी तरह की कानूनी कार्यवाही से इनकार किया तो पुलिस ने किसान का शव परिजनों के हवाले कर दिया।

परिजनों ने मारी गमगीन माहौल के बीच मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top