ट्रैक्टर से जुताई करते गिरे किसान की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद। खेत की जुताई करते समय हुए हादसे में ट्रैक्टर से गिरे किसान की रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई है। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाएं गए किसान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को मिल रही खबरों के मुताबिक फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव जरहरी अचरा का रहने वाला किसान छंग लाल पुत्र राम भरोसे अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे थे। इसी दौरान लगे झटके में वह अचानक से ट्रैक्टर से नीचे गिर गए और रोटावेटर की चपेट में आ गए।
गंभीर रूप से घायल हुए किसान को तुरंत फर्रुखाबाद के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर उदय राज ने किसान को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।