बाइक समेत गंगा में बह परिवार-पत्नी की डूबकर मौत- पिता व बेटी..

शाहजहांपुर। रक्षाबंधन के मौके पर पत्नी एवं अपनी दो बेटियों के साथ ससुराल आया युवक बाइक पर लौटते समय रपटा पुलिया पर परिवार समेत गंगा में बह गया। मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पिता और उसकी बड़ी बेटी को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन महिला और उसकी छोटी बच्ची पानी में बह गए। कुछ देर बाद महिला का शव तो बरामद कर लिया गया, लेकिन लापता बच्ची की अभी तक तलाश जारी है।
कासगंज जनपद के पटियाली थाने के चौक गांव का रहने वाला 34 वर्षीय पाल सिंह शनिवार को अपनी 34 वर्षीय पत्नी रोली एवं चार तथा पांच साल की दो बेटियों के साथ मिर्जापुर जनपद के पहाड़पुर स्थित अपनी ससुराल में रक्षाबंधन का पर्व मनाने आया था।
रविवार की देर शाम जब यह परिवार बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था तो गुटेटी उत्तर गांव से आगे स्थित रपटा पुलिया पर बाढ़ का पानी बह रहा था।
जिस समय परिवार पुलिया के ऊपर से होकर गुजर रहा था तो इसी दौरान पानी के तेज बहाव के साथ पूरा परिवार बाइक समेत पानी में बह गया।
मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास कर पाल सिंह और उसकी बड़ी बेटी प्रियंका को तो तुरंत पानी से बाहर निकाल लिया, 5 मिनट बाद रोली भी बाहर निकाल ली गई। ट्रीटमेंट के लिए उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पानी में बही छोटी बेटी की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं।