आदिवासियों के नाम पर 1 करोड़ का फर्जी लोन घोटाला उजागर

आदिवासियों के नाम पर 1 करोड़ का फर्जी लोन घोटाला उजागर

बैतूल, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आदिवासी युवकों के नाम पर लगभग 1 करोड़ रुपए का फर्जी लोन लेने का मामला सामने आया है। खुलासा तब हुआ जब विभिन्न बैंकों से अचानक युवकों के घरों पर वसूली नोटिस पहुंचे। नोटिस देखकर पीड़ित स्तब्ध रह गए।

कोदारोटी निवासी प्रेम नारायण पर दर्जनों आदिवासी युवक-युवतियों ने आरोप लगाया है कि उसने शासन की योजनाओं का हवाला देकर भरोसा दिलाया कि यह लोन चुकाना नहीं पड़ेगा। आरोप है कि युवकों से कागजात लेकर उनके नाम पर लोन स्वीकृत कराए गए और डीजे, साउंड सिस्टम व मशीनों के फर्जी कोटेशन लगाकर करोड़ों की राशि निकाल ली गई। कुछ महीनों तक किस्तें जमा करने के बाद किस्तें बंद कर दी गईं।

पीड़ितों में संजय वाड़िया, दीपक सलामे, सुनील सलामे, दिनेशा टुडके, चंदन इवने, विजय वाडिवा, जयंती बघड़े, मंगल इवने, कैलाश भुषुमकर, सुरेश वाडिया समेत 18 युवक-युवतियां शामिल हैं। उनका कहना है कि उन्हें कोई राशि नहीं मिली, लेकिन अब बैंक वसूली का दबाव बना रहे हैं।

वही पीड़ितों ने कलेक्टर और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी रकम बिना बैंक अधिकारियों की मिलीभगत के संभव नहीं है। एएसपी कमला जोशी ने बताया कि शिकायत मिली है और बैंकों से जानकारी जुटाई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मामला उजागर होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top