लगा फर्जी कॉल सेंटर हाथ-32 युवक युवतियां ली गई हिरासत में- साइबर..

लगा फर्जी कॉल सेंटर हाथ-32 युवक युवतियां ली गई हिरासत में- साइबर..
  • whatsapp
  • Telegram

वाराणसी। निवेश, लोन, पार्सल और विभिन्न स्कीम के जरिए लोगों को ठगने ने के लिए स्थापित किया गया फर्जी कॉल सेंटर पुलिस के हाथ लग गया है। छापामार कार्यवाही कर फर्जी कॉल सेंटर से 32 युवक युवतियां हिरासत में ली गई है। पांच गाड़ियों में सवार होकर पहुंची पुलिस को देखकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए थे।

बृहस्पतिवार को डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया है कि वाराणसी पुलिस की ओर से बुधवार को आधी रात के बाद की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत रोहनिया थाना क्षेत्र के आखरी में स्थापित किया गया फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया है।


आधी रात के बाद पांच गाड़ियों में सवार होकर पहुंची पुलिस को देखते ही फर्जी कॉल सेंटर में काम कर रहे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया था। इस दौरान आसपास के घरों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए थे।

कॉल सेंटर की घेराबंदी करने के बाद भीतर घुसी पुलिस ने देखा कि पूरे हाल में युवक युवतियों कॉलिंग करने में जुटे हुए हैं। पुलिस ने सभी से कॉल काटने को कहा और हाल में रखें सभी कंप्यूटर एक जगह इकट्ठा कर लिए।


पुलिस ने मौके से 32 युवक युवतियों को हिरासत में लेने के बाद तकरीबन 1 घंटे तक उन्हें फर्श पर बैठायें रखा। इस दौरान सभी युवक युवतियां रुमाल और हाथ में अपना मुंह छुपाए नजर आए।

डीसीपी ने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि पकड़े गए फर्जी कॉल सेंटर का साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल हो रहा था। कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को निवेश, लोन, पार्सल और विभिन्न स्कीम के माध्यम से ठगा जाता था। कॉल सेंटर से विदेश के लोगों तक फेक कॉल किया जा रहे थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top