इज़रायली ड्रोन के गिराए जाने के बाद तेहरान के निकट विस्फोट की सूचना

तेहरान, ईरान की राजधानी तेहरान के दक्षिण-पूर्व में पाकदाश्त शहर के निकट शुक्रवार शाम को एक विस्फोट की आवाज़ सुनी गई।
अर्ध-सरकारी मेहर न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि कि यह विस्फोट परचिन सैन्य स्थल के आसपास हवाई रक्षा गतिविधि से जुड़ा हो सकता है।
मेहर के अनुसार, तेहरान के पश्चिम में मालार्ड और शाहरियार काउंटी में भी अलग से जोरदार विस्फोट की सूचना मिली, जिसमें कहा गया कि विस्फोटों का स्रोत अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है।
इस बीच, ईरान के सरकारी प्रेस टीवी ने बताया कि ईरानी वायु रक्षा ने केंद्रीय शहर क़ोम के नज़दीक स्थित फ़ोर्डो परमाणु सुविधा के पास एक इज़रायली ड्रोन को मार गिराया है।
Next Story
epmty
epmty