बंदरगाह पर हुए विस्फोट, आठ की मौत, 750 से अधिक घायल

बंदरगाह पर हुए विस्फोट, आठ की मौत, 750 से अधिक घायल

तेहरान, ईरान के दक्षिणी शहर बंदर अब्बास में शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गयी तथा 750 से अधिक लोग घायल हैं।

ईरान के गृह मंत्री एस्कंदर मोमेनी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।

तस्नीम समाचार एजेंसी ने मोमेनी के हवाले से कहा,“शाहिद राजाई बंदरगाह पर हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।”

इसके अलावा, एसएनएन समाचार एजेंसी ने गृह मंत्री के हवाले से कहा कि अब तक 750 लोग घायल हुए हैं।

(संपादक शेष पूर्व प्रेषित से जोड़ लें....)

Next Story
epmty
epmty
Top