बच्चों की शिक्षा पर होने वाला खर्च घटेगा- पेंसिल रबड़ पर नहीं लगेगा GST

बच्चों की शिक्षा पर होने वाला खर्च घटेगा- पेंसिल रबड़ पर नहीं लगेगा GST

नई दिल्ली, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में हुए बदलाव का फायदा स्कूली बच्चों को भी मिलने जा रहा है।

जीएसटी परिषद की बुधवार को हुई बैठक में बच्चों की शिक्षा में इस्तेमाल होने वाली कई चीजों पर लगने वाले करों की दर घटाने को हरी झंडी दिखाई गई। परिषद ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पढ़ाई में इस्तेमाल होने वाले पेंसिल, शार्पनर पर लागू 12 प्रतिशत और रबड़ पर लागू पांच प्रतिशत जीएसटी को शून्य कर की श्रेणी में डाल दिया है। इसका आशय हुआ कि बच्चों की पेंसिल, शार्पनर और रबड़ को पूरी तरह से कर से मुक्त कर दिया गया है।

इसके अलावा परिषद ने सभी प्रकार के चार्ट, एटलस, दीवार पर टांगे जाने वाले नक्शे, ग्लोब, क्रेयॉन, पेस्टल, ड्राइंग चारकोल, चाक, अभ्यास पुस्तिका, ग्राफ़ पुस्तिका, और प्रयोगशाला नोटबुक को भी पूरी तरह से कर के दायरे से बाहर कर दिया है।

परिषद ने ज्योमेट्री बॉक्स, कलर बॉक्स पर लगने वाले 12 प्रतिशत अप्रत्यक्ष कर को कम करके पांच प्रतिशत कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top