जीर्णोद्धार के लिए खुदाई- मिली प्राचीन हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां

श्रीनगर। झरने के जीर्णोद्धार के लिए की जा रही खुदाई के दौरान प्राचीन हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां बरामद हुई है। जानकारी मिलने के बाद अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है।
रविवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जनपद में एक झरने के जीर्णोद्धार के लिए की जा रही खुदाई के दौरान प्राचीन हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां बरामद की गई है।
दक्षिण कश्मीर जनपद के ऐशमुकाम के सालिया इलाके में करकूट नाग में यह खुदाई की जा रही है, जहां से मूर्तियां और शिवलिंग बरामद किए गए हैं।
यह इलाका कश्मीरी पंडितों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जो इसे करकट वंश से जोड़ता है, जिसने 625 से लेकर 855 ईस्वी तक कश्मीर पर शासन किया था।
अधिकारियों ने बताया है कि जीर्णोद्धार के लिए की जा रही खुदाई के दौरान हिंदू देवी देवताओं की प्राचीन मूर्तियां बरामद होने की जानकारी मिलते ही जम्मू अभिलेखागार पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया है।
फिलहाल प्रशासन ने खुदाई के दौरान मिली हिंदू देवी देवताओं की प्राचीन मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है।