पहलगाम हमले में ख़ुफ़िया विफलता की जिम्मेदारी लेनी होगी- कांग्रेस

पहलगाम हमले में ख़ुफ़िया विफलता की जिम्मेदारी लेनी होगी- कांग्रेस

नई दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि पहलगाम का आतंकवादी हमला खुफिया तंत्र की विफलता का परिणाम है और इसलिए गृह मंत्री अमित शाह को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा रहा लेकिन सरकार ने यह नहीं बताया कि यह हमला क्यों हुआ और इसका गुनहगार कौन है। यह खुफिया तंत्र की विफलता थी और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की लड़ाकू विमान गिरने की बात कही जा रही है लेकिन सरकार ने यह नहीं बताया कि कितने विमान गिरे हैं।

कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि आतंकवादी हमले पर राजनीति करना गलत है दुर्भाग्य से इस पर भी राजनीति की जा रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ अचानक सैन्य कार्रवाई कैसे हुई इसका सरकार को जवाब देना चाहिए। यह जंग तीन दिन तक चली लेकिन इसको लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है। बिना समझौते की खत्म हुई यह पहली जंग है।

कांग्रेस के मनोज कुमार ने सवाल किया कि जिन आतंकवादियों ने पहलागाम।में हमारे निर्दोष लोगों को मारा वह अब तक जिंदा क्यों है और वे कहां हैं। उन्होंने सवाल किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार जो टिप्पणी कर रहे हैं उसका जवाब क्यों नहीं किया जा रहा है।

कांग्रेस के शफी परमबिल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के भारतीय सेना की वीरांगनाओं के लिए जिस तरह के बायन आए वे शर्मनाक हैं।

समाजवादी पार्टी के आनंद भदौरिया ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि आखिर पहलगाम पर हमला क्यों और कैसे हुआ। यह हमला देश के माथे पर कलंक का टीका है इसलिए जिंदा रहने का हक नहीं है लेकिन वे अब भी कहीं जीवित हैं। सरकार की विदेश नीति सिर्फ घोषणा बनकर रह गई है इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ठोस नीति की ज़रूरत है।

जनता दल यू लवली आनंद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से साबित हो गया है कि भारत किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम है। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी नमन किया और कहां जिन्होंने पहलगाम में हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा उन्हें करारा जवाब दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top