हूटर भी नहीं आया काम- रेलवे ब्रिज के नीचे फंसी सरकारी गाड़ी

हूटर भी नहीं आया काम- रेलवे ब्रिज के नीचे फंसी सरकारी गाड़ी

मिर्जापुर। जल भराव में फंसे अन्य वाहनों की भीड़ को नजर अंदाज करते हुए हूटर बजाते जा रही सरकारी गाड़ी रेलवे ब्रिज के नीचे भरें पानी में फंस गई। सरकारी रौब पानी में धूल जाने से गाड़ी बीच रास्ते में बंद हो गई। हालात ऐसे हुए कि गाड़ी में सवार लोगों को अपने पैर सीटों पर रखकर बैठना पड़ा।

बुधवार को नटवा रेलवे ब्रिज के नीचे जमा हुए पानी में एक सरकारी गाड़ी फंस गई। यह मामला उस समय हुआ जब गाड़ी चालक जल भराव में फंसे अन्य वाहनों की भीड़ को नजरअंदाज कर हूटर बजाते हुए आगे बढ़ने लगा।

लेकिन ब्रिज के नीचे भरें पानी में पहुंचते ही सरकारी रौब पानी में धुल गया, जिसके चलते बीच रास्ते बंद हुई गाड़ी में देखते ही देखते पानी घुस गया।

हालात ऐसे हुए कि गाड़ी में सवार लोगों को अपने पैर सीटों पर रखकर बैठना पड़ा। बाद में स्थानीय लोगों ने दया दिखाते हुए धक्का देकर सरकारी गाड़ी को बाहर निकाला, तब कहीं जाकर स्थिति काबू में आ पाई।

Next Story
epmty
epmty
Top