टेंशन में इंग्लैंड- चोटिल हुए क्रिस वोक्स हो सकते हैं पांचवें टेस्ट...

नई दिल्ली। एंडरसन- तेंदुलकर श्रृंखला का पांचवां और आखिरी टेस्ट जीतकर भारत को 2-1 से हराकर सीरीज जीतने की जद्दोजहद में लगे इंग्लैंड की तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को लगी चोट ने टेंशन बढ़ा दी है। कंधे में चोट लगने की वजह से चोटिल हुए क्रिस वोक्स पांचवें टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज वास क्रिस वोक्स को लगी चोट से मेजबान इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन- तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते समय क्रिस वोक्स के कंधे में चोट लग गई थी। यह चोट इतनी गंभीर थी कि क्रिस वोक्स को चोट लगने के बाद मैदान छोड़कर पवेलियन में जाना पड़ा था और अंत तक वह मैदान पर नहीं लौट सके थे।
इस बीच टीम के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने क्रिस वोक्स की इंजरी को लेकर कहा है कि यह अच्छा नहीं लग रहा है, अगर क्रिस वोक्स खेल में हिस्सा लेते हैं तो मुझे हैरानी होगी।
उन्होंने कहा है कि यह सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच है, ऐसे हालातो में जब कोई चोटिल होता है तो यह शर्म की बात होती है।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि क्रिस वोक्स को लगी चोट ज्यादा नहीं हो? फिर भी चाहे कुछ भी हो उसे सभी का पूरा समर्थन मिलेगा।
उधर बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कंधे में लगी चोट की वजह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स अब पांचवें टेस्ट से बाहर हो सकते हैं