मुठभेड़ शुरू- पाक बॉर्डर पर BSF ने तबाह की पाक की 5 चौकियां- आतंकी....

श्रीनगर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी का करारा जवाब देते हुए पांच पाकिस्तानी चौकियों के अलावा एक आतंकी लॉन्च पैड को भी तबाह कर दिया है। किश्तवाड़ इलाके में तीन-चार आतंकियों के देखे जाने के बाद एनकाउंटर शुरू हो गया है।
बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के सिंहपोरा और चतरु इलाके में तीन-चार आतंकियों को देखे जाने के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों का आतंकियों ने मुकाबला शुरू कर दिया है। शुरू हुए इस एनकाउंटर में मोर्चा संभालने वाले सुरक्षा बल के जवान आतंकियों का सर्वनाश करने में जुट गए हैं।

उधर जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पांच पाकिस्तानी चौकियों और एक आतंकी लॉन्च पैड को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तबाह कर दिया है। बीएसएफ अधिकारी ने इस ऑपरेशन के बारे में बुधवार को जानकारी दी।
सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट चंद्रेश सोना ने बताया कि हमने पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी का करारा जवाब दिया है और हमने उनकी संपत्तियों को नष्ट कर दिया है। मस्तपुर में एक आतंकी लॉन्च पैड था जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तबाह कर दिया है।
उन्होंने बताया है कि इस कार्यवाही के दौरान पाकिस्तान की पांच चौकियां और कई बंकर तबाह कर दिए गए हैं।