LoC के पास भारतीय सेना एवं आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी

श्रीनगर। बालाकोट सेक्टर में दिन निकलते ही भारतीय सेना का आतंकियों से मुकाबला हो गया है, दोनों तरफ से गोलियां चल रही है, जिससे इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज रहा है।
सोमवार की सबेरे से जम्मू कश्मीर के पुंछ जनपद के बालाकोट सेंटर में इंडियन आर्मी का आतंकवादियों के साथ मुकाबला हो गया है, दोनों तरफ से चल रही गोलियों के बीच सेना के जवान घेरे गए आतंकियों को ठिकाने लगाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।
यह एनकाउंटर उस समय शुरू हुआ जब पेट्रोलिंग कर रहे सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि को देखकर फायरिंग कर दी थी, इसके बाद आतंकियों ने भी गोलाबारी का सिलसिला शुरू कर दिया।
जिसके चलते दोनों के बीच गोलियां चल रही है, एनकाउंटर अभी जारी है, मुठभेड़ के परिणामों का अभी इंतजार किया जा रहा है।
Next Story
epmty
epmty