एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग- खेत में उतरते ही आर्मी....

एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग- खेत में उतरते ही आर्मी....

पठानकोट। एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के बाद आई तकनीकी खामी के कारण अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। सूचना मिलते ही सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फोर्स ने पूरे इलाके को अपने घेरे में ले लिया है।

शुक्रवार को पंजाब के पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन से अपाचे हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। जैसे ही हेलिकॉप्टर हलेडा गांव के पास पहुंचा तो उसमें अचानक तकनीकी खामी आ गई।

इसके बाद पायलट ने प्रबंधन को सूचना देते हुए हेलीकॉप्टर को खेत के भीतर लैंड कर दिया। सूचना मिलते ही सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके को अपने घेरे में ले लिया।

जांच में हेलीकॉप्टर में सवार जवान पूरी तरह से सुरक्षित मिले हैं और किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। तकरीबन 2 घंटे बाद तकनीकी खामी दूर होने पर हेलीकॉप्टर वहां से रवाना हो गया।

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को हुए हादसे में एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीम लाइनर फ्लाइट क्रैश हो गई थी। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई है।

आज पठानकोट में जो अपाचे हेलीकॉप्टर आपातकालीन स्थिति में खेत के भीतर लैंड हुआ है, उसे भी बोइंग कंपनी ही बनाती है, जिसके चलते सेना और पुलिस चिंता में डूबी हुई लग रही थी।

Next Story
epmty
epmty
Top