बच्चे के साथ हाथी का तांडव- एक ही रात में 3 लोगों को उतारा मौत के घाट

रायगढ़। जंगल से निकलकर अपने बच्चे के साथ पहुंचे हाथी ने जमकर तांडव मचाया। पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त करते हुए हाथी और उसके बच्चे ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची वन विभाग की टीम आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

रायगढ़ जनपद के लैलूंगा थाना क्षेत्र के गोसाईडीह गांव में हाथी ने अपने बच्चे के साथ पहुंच कर मौत का तांडव मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान हाथी ने 3 साल के सत्यम राउत को पटक कर मार डाला।
अंगेकेला गांव में भी हाथी ने अपने आतंक को जारी करते हुए एक महिला को खेत में कुचल कर मौत के घाट उतारने के बाद एक युवक के ऊपर दीवार गिराकर उसकी जान ले ली है।

रातभर हाथी और उसके बच्चे के आतंक का शिकार हुए ग्रामीणों ने बुधवार को बताया है कि गांव के करीब एक हाथी अपने बच्चे के साथ विचरण कर रहा था। रात होते ही हाथी और उसके बच्चे ने गांव में बुरी तरह से आतंक मचाना शुरू कर दिया और सवेरे तक तीन लोगों की जान ले ली।
ग्रामीणों की ओर से दी गई सूचना के बाद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गांव में पहुंचकर अब आगे की कार्यवाही में जुट गए हैं।