जंगल से लौट रही महिला पर हाथी का हमला, हालत नाजुक

जंगल से लौट रही महिला पर हाथी का हमला, हालत नाजुक

जशपुर, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुड़ुकेला गांव में शनिवार को जंगल से लौट रही महिला पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब हे कि हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों को जान माल की भरी क्षति हो रही है।

यह घटना आज सुबह करीब 6:30 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, कुड़ुकेला गांव के जंगलपारा निवासी 44 वर्षीय ज्योति मिंज, पिता सिरिल मिंज, अपने भाई अजय मिंज के साथ रहती हैं। वह सुबह घर से सटे जंगल की सीमा पर खुखड़ी जंगली मशरूम उठाने गई थीं। इस दौरान तीन हाथियों का झुंड वहां से निकल रहा था तभी एक हाथी अचानक से आक्रामक हो गयी और उसने ज्योति पर हमला कर दिया। हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।

दाऊद मिंज ने बताया कि उस समय वह पास ही अपने घरेलू काम में लगे हुए थे। हाथी की जोरदार चिंघाड़ सुनकर जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि ज्योति अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थीं।

घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल 108 एंबुलेंस और वन विभाग को सूचना दी। संजीवनी 108 की मदद से घायल महिला को होलीक्रॉस अस्पताल, कुनकुरी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि जंगल में हाथियों की मौजूदगी की सूचना वन विभाग की ओर से नहीं दी गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

वन विभाग फिलहाल क्षेत्र में हाथियों की गतिविधि पर नजर रखे हुये हैं और ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

Next Story
epmty
epmty
Top