आज से बिजली विभाग का कैम्प - उपभोक्ताओं की समस्याओं का होगा समाधान

मुजफ्फरनगर। नगरीय विद्युत वितरण मंडल मुजफ्फरनगर के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार यादव ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि
विद्युत नगरीय वितरण मण्डल मुजफ्फरनगर एवं द्वितीय वितरण मण्डल के अंतर्गत उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आज 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक विभिन्न स्थानों पर ‘वाणिज्यिक मेगा कैंप’ का आयोजन किया जाएगा।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस शिविर में उपभोक्ता एक ही स्थान पर अपनी विद्युत से जुड़ी अनेक समस्याओं का समाधान करा सकेंगे। इसमें बिल संशोधन, नए संयोजन जारी करना, लोड बढ़ाना, मीटर बदलना, बिजली बिल जमा करने सहित अन्य वाणिज्यिक समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। कैंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे।
अधीक्षण अभियंता मनोज यादव ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं का समाधान कराने हेतु निकटतम कैंप में अवश्य पहुँचें।
कैंप के स्थल और तिथियाँ –
1. वितरण खण्ड टाउन हॉल, मुजफ्फरनगर – टाउन हॉल परिसर, 22, 23 व 24 सितम्बर
2. वितरण खण्ड सिविल लाइंस, मुजफ्फरनगर – टिंका विहार कालोनी, परिक्रमा मार्ग, 22, 23 व 24 सितम्बर
3. वितरण उपखण्ड जानसठ – 33/11 केवी उपकेंद्र जानसठ, 23 सितम्बर
4. वितरण उपखण्ड पुरकाजी – 33/11 केवी उपकेंद्र पुरकाजी, 23 सितम्बर
5. वितरण उपखण्ड मीरापुर – 33/11 केवी उपकेंद्र मीरापुर, 24 सितम्बर को कैंप लगाया जाएगा। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार यादव ने बताया कि इस विशेष पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुविधाजनक माहौल में उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है।