कांवड़ियों के DJ ट्रक में उतरा करंट-30 से ज्यादा झुलसे-2 की मौत

अलवर। गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों के डीजे ट्रक में करंट दौड़ जाने से दो शिव भक्तों की मौत हो गई है। हादसे में झुलसे 30 से भी ज्यादा कांवड़ियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की हालत अत्यंत गंभीर होना बताई जा रही है।

बुधवार को अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के बिचगांव में कांवड़ियों के साथ हुए भयंकर हादसे में कांवड़ लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं का डीजे ट्रक हाई टेंशन लाइन से टच हो गया था, जिसके चलते पूरे ट्रक में जमीन तक करंट फैल गया।
इस दौरान ट्रक के पास चल रहे अधिकतर कांवड़िया गाड़ी में दौड़े करंट की चपेट में आ गए। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

हादसे में 30 से भी ज्यादा कांवड़िया हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आकर झुलस गए हैं। हादसे में बुरी तरह झुलसे सात लोगों को अलवर रैफर किया गया है, इनमें से तीन की हालत अत्यंत गंभीर होना बताई जा रही है।
इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत होने की जानकारी मिल रही है। घटना से गुस्साए लोगों ने लक्ष्मणगढ़- मुंडावर रोड पर जाम लगा दिया है।
मरने वालों में 22 वर्षीय गोपाल पुत्र लालाराम निवासी बिचगांव एवं 40 वर्षीय सुरेश प्रजापत पुत्र कचौड़ी राम निवासी बिचगांव शामिल है।