अवैध कॉलोनी गिराने पहुंचे बुलडोजर में उतरा करंट-3 झुलसे-एक की..

मेरठ। अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी को गिराने के लिए पहुंची नगर निगम की जेसीबी मशीन अचानक कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गई। जेसीबी में उतरे करंट की चपेट में आकर कई कर्मचारी झुलस गए। एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने वहां पर कुछ लोगों को बंधक बना लिया है।

सोमवार को नगर निगम की टीम महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी को गिराने के लिए पहुंची थी। जिस समय नगर निगम की जेसीबी मशीन से निर्माण को गिराने की कार्यवाही की जा रही थी तो उसी समय मशीन अचानक कॉलोनी के ऊपर से होकर गुजर रही 11000 केवी बिजली लाइन से टच हो गई।

जेसीबी के लाइन से टच होते ही अचानक उसमें करंट उतर आया, उच्च शक्ति की बिजली के करंट का झटक इतना भयंकर था कि दो-तीन कर्मचारी मौके पर ही बुरी तरह से झुलस गए। इस दौरान एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक छोटेलाल जेसीबी का ड्राइवर होना बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।