गाडी में करंट- बचने को पानी में कूदे- ऊपर से गिरी गाड़ी-5 की मौत

गाडी में करंट- बचने को पानी में कूदे- ऊपर से गिरी गाड़ी-5 की मौत

भागलपुर। गंगाजल लेने के लिए जा रहे कांवड़ियों के साथ बड़ा हादसा हो गया है। पिकअप में फैले करंट से बचने को 30 फीट नीचे पानी में कूदे कांवड़ियों के ऊपर गाड़ी जा गिरी। इस हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई है।


बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज के करीब रविवार की देर रात हुए एक बड़े हादसे में पांच कांवड़ियों की जान चली गई है। घायल हुए चार कांवड़ियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।


बताया जा रहा है कि नो कांवड़िया पिकअप में सवार होकर गंगा स्नान के बाद सुल्तानगंज से गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे। जेठौरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों की पिकअप शाहकुंड सुल्तानगंज मार्ग पर बेलथू के महतो स्थान के पास जा रही ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करते समय पिकअप में करंट उतर गया।


करंट की चपेट में आने से बचने के लिए कांवड़िया तकरीबन तीस फीट नीचे पानी में कूद गए। इस दौरान दुर्भाग्य ने उनका साथ नहीं छोड़ा, जिसके चलते बेकाबू हुई गाड़ी उनके ऊपर गिर गई।

सभी कांवड़िया एक ही गांव के रहने वाले थे, जिनमें से पांच कांवड़ियों की मौत हो गई है, बाकी बचे चार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top