चुनाव 2026- इस अभिनेता ने मांगा अपनी पार्टी के लिए काॅमन सिंबल

चेन्नई। वर्ष 2026 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए एक्टर कमल हसन की पार्टी ने काॅमन इलेक्शन सिंबल देने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने इस बाबत चुनाव आयोग को आवेदन भी सौंपा है।
बुधवार को तमिलनाडु में अभिनेता कमल हसन की पार्टी मक्कल निधि मययम यानि MNM की ओर से वर्ष 2026 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए काॅमन इलेक्शन सिंबल की मांग की है। पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राजधानी दिल्ली पहुंचकर इलेक्शन कमीशन को इसके लिए आवेदन भी सौंपा है, जिसमें पार्टी की ओर से 10 पसंदीदा सिंबल की सूची इलेक्शन कमीशन को सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि MNM तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके की सहयोगी है, वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान MNM को टॉर्च का चुनाव चिन्ह मिला था। पार्टी का कहना है कि राज्य में एक समान सिंबल मिलने से उम्मीदवारों की पहचान और प्रचार करना आसान होगा।


