घेरा इलेक्शन कमीशन का दफ्तर-तोडी बैरिकेडिंग- पुलिस से धक्का मुक्की

लखनऊ। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने इलेक्शन कमिशन दफ्तर का घेराव किया। प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ता पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर इलेक्शन कमीशन के दफ्तर तक पहुंच गए थे।
बुधवार को राजधानी लखनऊ में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है। पुलिस द्वारा की गई बेरिकेडिंग को तोड़कर इलेक्शन कमीशन के दफ्तर तक जा पहुंचे एनएसयूआई के कार्य कर्ताओं वहां पर जमकर नारे बाजी की।
पुलिस के साथ संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की इस दौरान जमकर धक्का मुक्की हुई। तकरीबन आधे घंटे तक उतरते रहे हंगामे के बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को घसीट कर गाड़ियों में बैठाया और उन्हें ईको गार्डन पार्क में ले जाकर छोड़ दिया।

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने इलेक्शन कमीशन को केंद्र सरकार के हाथों की कठपुतली बताते हुए कहा कि देश में इलेक्शन कमीशन के माध्यम से संविधान की हत्या की जा रही है। वोट चोरी करके केंद्र में सरकार बनाने का काम किया गया है। इसके खिलाफ विपक्ष पूरे देश में प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की हर संभव कोशिश कर रही है।