कोर्ट की बिल्डिंग पर चढ़े बुजुर्ग ने लगाई नीचे छलांग-जेब से मिला पर्चा

पुणे। अदालत में पहुंचे बुजुर्ग ने कोर्ट की बिल्डिंग के ऊपर चढ़ने के बाद नीचे छलांग लगाते हुए सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक बुजुर्ग की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। अस्पताल ले जाए गए बुजुर्गों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
बुधवार को महाराष्ट्र के पुणे शहर में शिवाजी नगर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से कूद कर 61 साल के बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अदालत की बिल्डिंग से नीचे छलांग लगाने वाले बुजुर्ग की जेब से एक नोट बरामद किया है, जिसमें घरेलू दिक्कत से परेशान होकर बुजुर्ग ने यह आत्मघाती कदम उठाने की बात कही है।
बुजुर्ग द्वारा सुसाइड करने की यह घटना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की नई बिल्डिंग में सवेरे तकरीबन 12:00 बजे हुई है। बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान देने वाले बुजुर्ग की पहचान पुणे के वडकी इलाके के रहने वाले 61 वर्षीय यशवंत जाधव के रूप में की गई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग को अस्पताल ले गई थी, लेकिन वहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।