ट्रामा सेंटर में आग लगने से आठ लोगों की हुई मौत - जानिए कहां लगी आग

ट्रामा सेंटर में आग लगने से आठ लोगों की हुई मौत - जानिए कहां लगी आग

नई दिल्ली। आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि कई मरीज और तीरमदारो ने भाग कर जान बचाई है।

गौरतलब है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ड्रामा सेंटर में बने आईसीयू वार्ड में 11 मरीजो का इलाज चल रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान इस वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग़ ने इतनी तेजी पकड़ी कि आईसीयू वार्ड में भर्ती 8 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मरीजों के तीरमदारो ने अपने मरीज को बाहर ले जाकर किसी तरह जान बचाई।

बताया जाता है कि जिस समय इस वार्ड में आग लगी उस समय डॉक्टर कंपाउंडर वहां से भाग गए मरीज के तीरमदारो ने अपनी और मरीजों की जान खुद बचाई। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जिस समय आग लगी उसे समय आईसीयू में 11 और ट्रॉमा आईसीयू सेमी में 13 मरीज भर्ती थे। अस्पताल की टीम ने ट्राली पर लाद कर मरीजों की जान बचाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top