आठ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार- मोबाइल में पाक कॉन्टैक्ट

आठ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार- मोबाइल में पाक कॉन्टैक्ट

गुरुग्राम। पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की जांच के दौरान आठ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। उनके पास मिले दस्तावेज फर्जी होना पाए गए हैं। मोबाइल की जांच में पाकिस्तानी कांटेक्ट मिले हैं।

गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की जांच के दौरान पुलिस ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए इन लोगों ने जो भारतीय दस्तावेज दिखये है वह जांच में पूरी तरह से फर्जी होना पाए गए हैं।

जांच के दौरान कुछ लोगों के मोबाइल में पाकिस्तान के लोगों के नंबर मिले हैं। साइबर क्राइम टीम ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की धरपकड़ की जा रही है, पिछले एक महीने से की जा रही जांच के दौरान संदिग्ध लोगों को पकड़कर होल्डिंग सेंटर भेजा जा रहा है और उनके कागज संबंधित जनपदों के जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से वेरीफाई कराए जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top