शिक्षा मंत्री के आदेश-7 सितंबर तक स्कूल, कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी बंद

चंडीगढ़। निरंतर हो रही बारिश और बाढ़ के चलते लगातार बिगड़ रहे हालातों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार की ओर से राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी को 7 सितंबर तक बंद रखने की घोषणा की गई है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत सभी स्कूल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी को स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने का अनुरोध किया गया है।
बुधवार को पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा करते हुए सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश अनुसार राज्य के भीतर बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पंजाब के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त तथा मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ सभी बोर्डो के निजी स्कूल, कॉलेज विश्वविद्यालय तथा पॉलिटेक्निक संस्थान आगामी 7 सितंबर तक बंद रहेंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सभी से स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशन का सख्ती के साथ पालन करने का अनुरोध है।
उल्लेखनीय है कि इस घोषणा से पहले पंजाब सरकार की ओर से 3 सितंबर तक राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज में छुट्टियां घोषित की गई थी।
लेकिन हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के जल ग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास और रावी नदियों के अलावा मौसमी नालों में आए उफान के कारण राज्य में भारी बाढ़ आ गई है।