कोयला माफिया पर एक्शन- 40 से अधिक ठिकानों पर ED की छापेमारी

कोयला माफिया पर एक्शन- 40 से अधिक ठिकानों पर ED की छापेमारी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने एक्शन में आते हुए कोयला माफिया के झारखंड और पश्चिम बंगाल स्थित 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े मामलों को लेकर कलू तलाशें जा रहे हैं।

शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के लाव लश्कर ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर 40 से अधिक ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही का काम शुरू कर रखा है।

झारखंड में तकरीबन 18 स्थानों पर कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े मामले के संबंध में जांच पड़ताल कर तलाशी ली जा रही है, जिनके ठिकानों पर जांच पड़ताल का काम चल रहा है उनमें अनिल गोयल, संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल से जुड़े ठिकाने शामिल है।

प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों के मुताबिक कोयला माफियाओं के इस रैकेट के जरिए भारी मात्रा में कोयले की चोरी हुई है, जिसमें सरकार को सैकड़ो करोड रुपए का भारी नुकसान पहुंचा है।

उधर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता के लगभग दो दर्जन ठिकानों पर अवैध खनन उसके परिवहन और कोयले के भंडारण से जुड़े मामलों को लेकर छापा मार कार्यवाही कर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top