लालकिला ब्लास्ट- अलफलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े ठिकानों पर ED की रेड

लालकिला ब्लास्ट- अलफलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े ठिकानों पर ED की रेड
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। राजधानी के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए ब्लास्ट के बाद हाई लेवल पर चर्चाओं में आई अलफलाह यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े व्यक्तियों के 25 ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसियों को राजधानी दिल्ली में हुए ब्लॉस्ट और फरीदाबाद से बरामद विस्फोटकों से यूनिवर्सिटी का लिंक मिला है।

मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से की गई एक बड़ी छापामार कार्रवाई के अंतर्गत दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए धमाके को लेकर सुर्खियों में आई अलफलाह यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े व्यक्तियों के 25 ठिकानों को खंगाला जा रहा है।

मंगलवार की सवेरे तकरीबन 5:00 बजे एक साथ सभी ठिकानों पर सुरक्षा एजेंसियों के साये में छापा मार कार्यवाही का काम शुरू किया गया है। यह छापामार कार्यवाही अलफलाह यूनिवर्सिटी, उसके ट्रस्टीज और उससे जुड़े व्यक्तियों के खिलाफ अंजाम दी जा रही है।

मनी लांड्रिंग के अंतर्गत प्रवर्तन निदेशालय की ओर से वित्तीय अनियमितताओं के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है छापामार कार्यवाही के दौरान परिवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी से भी पूछताछ शुरू कर रखी है जो पिछले कई दिनों से लापता होना बताया जा रहा था।

मंगलवार की सवेरे मिले विशेष इनपुट के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों की टीम जावेद अहमद सिद्दीकी के मकान पर पहुंची थी और वही उसे दबोच उससे पूछताछ शुरू कर दी है, सिद्दीकी के घर की भी तलाशी ली जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top