धर्मांतरण को लेकर चर्चित छांगुर के 14 ठिकानों पर ED की छापेमारी

लखनऊ। धर्मांतरण के मामले को लेकर देश भर में चर्चा का केंद्र बने छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है। दिन निकलते ही बलरामपुर के 12 तथा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दो ठिकानों पर ईडी द्वारा छापामार कार्यवाही का काम शुरू किया गया है।

बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय की दर्जन भर से अधिक टीमों ने उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। सवेरे तकरीबन 5:00 बजे से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के 12 तथा मुंबई के दो ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापामार कार्रवाई चल रही है।
जानकारी मिल रही है कि 100 करोड़ की फंडिंग के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बड़े पैमाने पर यह छापामार कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि ईडी द्वारा अभी तक की गई जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा के गिरोह के 30 में से 18 बैंक खातों में अभी तक तकरीबन 68 करोड रुपए का लेनदेन हुआ है। केवल पिछले 3 महीने के भीतर 7 करोड रुपए की विदेशी फंडिंग खंगाले गए इन खातों में ट्रांसफर की गई है और यह रकम हवाला तथा मनी लेंडिंग नेटवर्क के जरिए विभिन्न देशों से भारत में भेजी गई है।