दारू बेचने वाली कंपनी के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी- ओवर रेटिंग..

दारू बेचने वाली कंपनी के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी- ओवर रेटिंग..

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम ने तमिलनाडु में दारू बिक्री का काम संभालने वाली तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के तकरीबन दर्जन पर ठिकानों पर मनी लांड्रिंग के मामले की जांच के लिए छापा मार कार्यवाही की है। राज्य में दारू बिक्री का काम संभालने वाली कंपनी के ठिकानों पर ईडी की कार्यवाही के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

शुक्रवार को तमिलनाडु में दारू की बिक्री का काम करने वाली एकमात्र सरकारी संस्था तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के तकरीबन 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने दारू कंपनी पर यह छापे पीएमएलए कानून के अंतर्गत कंपनी के अधिकारियों एवं एजेंटों के ठिकानों पर डाले हैं।

बताया जा रहा है कि तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन तमिलनाडु में शराब बिक्री का एकमात्र सरकारी माध्यम है। प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च महीने में भी कंपनी के विभिन्न ठिकानों पर छापामार कार्यवाही कर 1000 करोड रुपए के घोटाले का खुलासा किया था। जिसमें टेंडर में गड़बड़ी से लेकर बिना हिसाब की नगदी और रिश्वत का मामला भी शामिल था।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा की गई जांच में यह भी पता चला है कि शराब की बोतलों पर दर्ज एमआरपी से तकरीबन₹10 से लेकर 30 रुपए तक ज्यादा वसूले जा रहे थे और अधिकारियों को डिस्टलरी कंपनियों से कमीशन हासिल हो रहा था।

इतना ही नहीं कर्मचारियों की पोस्टिंग औरट्रांसफार्मर में भी अफसर द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए रिश्वत ली जा रही थी।

Next Story
epmty
epmty
Top