कबाडी के ठिकाने पर ED की दस्तक- घंटों तक खंगाला घर- रहा CRPF का पहरा

कबाडी के ठिकाने पर ED की दस्तक- घंटों तक खंगाला घर- रहा CRPF का पहरा

साहिबगंज। प्रवर्तन निदेशालय के चार अधिकारियों की टीम के छापे के साथ ही कबाडी का काम करने वाला व्यक्ति शहर और इलाके में चर्चा का विषय बन गया, सीआरपीएफ के जवानों की चौकसी के बीच प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा घंटे तक घर में रुक-रुक कर जांच की गई।

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की चार सदस्यीय टीम ने झारखंड के साहिबगंज शहर के बंगाली टोला स्थित संतोष कुमार गुप्ता उर्फ बबलू के यहां दस्तक देते हुए उसके मकान पर छापामार कार्रवाई की।

छापामार कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए संतोष कुमार गुप्ता उर्फ बबल तथा उसके भाई के मकान के बाहर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई थी।

मोहल्ले के लोगों के मुताबिक छापामार कार्यवाही का सामना करने वाला संतोष कुमार गुप्ता कबाड़ के सामान की खरीद एवं बेच का काम करता है, उसके घर के बाहर कबाड़ में खरीदे गए सामानों की बोरियां रखी हुई है।

सफेद रंग की इनोवा गाड़ी में सवेरे के समय पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के चार अधिकारियों ने संतोष कुमार गुप्ता के घर के अंदर छापामार कार्यवाही का काम शुरू कर दिया। ईडी के छापे की खबर मिलते ही थोड़ी ही देर में शहर के लोगों की भीड़ कबाड़ी के घर के बाहर जमा होने लगी।

बताया जा रहा है कि झारखंड में हुए 750 करोड रुपए के जीएसटी घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी के अधिकारियों की टीम कबाड़ी के मकान पर पहुंची थी।

हालांकि ईडी की ओर से अभी तक इस मामले को लेकर मीडिया को कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top