आरोपों को लेकर बोला EC- हमारे लिए कोई पक्ष विपक्ष नहीं

आरोपों को लेकर बोला EC- हमारे लिए कोई पक्ष विपक्ष नहीं

नई दिल्ली। विपक्षी दलों की ओर से पिछले काफी समय से लगाये जा रहे आरोपी को लेकर इलेक्शन कमिशन ने अपनी सफाई में कहा है कि हमारे लिए कोई पक्ष या विपक्ष नहीं है बल्कि हमारे लिए सभी बराबर है। वोट चोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल संविधान का अपमान नहीं है तो और क्या है?

रविवार को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को लेकर अपनी सफाई दी है।

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि हमारे लिए ना कोई पक्ष है और ना ही विपक्ष है, सभी राजनीतिक दल हमारे लिए बराबर है।

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने कहा है कि अगर सही समय पर त्रुटि हटाने का आवेदन नहीं किया जाए और फिर वोट चोरी जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पब्लिक को गुमराह किया जाए तो यह पूरी तरह से लोकतंत्र का अपमान है।

उन्होंने कहा है कि कुछ मतदाताओं ने वोट चोरी होने के आरोप लगाए हैं, लेकिन सबूत मांगने पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा है कि इस प्रकार के आरोपों से चुनाव आयोग बिल्कुल नहीं डरता है।

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने कहा है कि जब चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखते हुए मतदाताओं को निशाना बनाया जा रहा हो तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इस बात को पूरी तरह से साफ करें कि चुनाव आयोग पूरी निडरता के साथ देश के गरीब, अमीर, बुजुर्ग, महिला एवं युवा समेत सभी धर्म के लोगों के साथ चट्टान की तरह खड़ा हुआ है खड़ा था और खड़ा रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top