देर रात लगे भूकंप के झटके, आधी रात में घरों से बाहर निकले लोग

नई दिल्ली। रात के सन्नाटे में एक बार फिर धरती कांपी। हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बुधवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मेग्नीट्यूड, जबकि लद्दाख क्षेत्र में 4.5 मेग्नीट्यूड दर्ज की गई।
बुधवार रात करीब 11:41 बजे (भारतीय समय) हिमालयी क्षेत्र में धरती जोर से हिली। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, लद्दाख और आसपास के क्षेत्रों में 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। वहीं, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के पास आए 6.0 मेग्नीट्यूड के शक्तिशाली भूकंप ने बड़े इलाके को हिला दिया।
झटके इतने तेज थे कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला और लद्दाख के लेह में लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ा। कई इलाकों में दीवारों और खिड़कियों में कंपन महसूस हुआ।
अफगानिस्तान में इसका केंद्र हिंदुकुश पर्वत श्रृंखला के पास बताया जा रहा है। भूकंप की गहराई सतह से करीब 90 किलोमीटर नीचे थी, जिसकी वजह से इसके झटके पाकिस्तान, उत्तरी भारत और ताजिकिस्तान तक महसूस किए गए।
अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में दीवारों में दरारें आने और कुछ लोगों के मामूली घायल होने की खबरें आई हैं।
रात के समय भूकंप आने से लोग नींद से जागकर बाहर भागे। लद्दाख, श्रीनगर और हिमाचल के कई शहरों में लोग अपने घरों से खुले मैदानों की ओर निकल गए।
सोशल मीडिया पर लोगों ने घरों में रखी वस्तुओं के हिलने और दीवारों में आई दरारों की तस्वीरें साझा कीं।