देश के कई राज्यों में हिली धरती- महसूस हुए भूकंप के झटके

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, भूकंप का केंद्र जमीन से तकरीबन 15 किलोमीटर की गहराई में होना बताया गया है।
मंगलवार को म्यांमार में 4.7 तीव्रता का भूकंप आते ही स्थानीय लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया, जान और माल के नुकसान की दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।
म्यांमार में आए भूकंप के यह झटके भारत के मणिपुर, नागालैंड और असम सहित भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए हैं।
नेशनल सेंटर पर सीस्मोलॉजी के मुताबिक म्यांमार में भारत की सीमा के एकदम करीब और मणिपुर में उखरुल से मात्र 27 किलोमीटर दक्षिण पूर्व दिशा में आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से तकरीबन 15 किलोमीटर की गहराई पर था।
Next Story
epmty
epmty