फिर आया भूकंप- अब देश के इस राज्य में हिली धरती- लोगों में दहशत

फिर आया भूकंप- अब देश के इस राज्य में हिली धरती- लोगों में दहशत

नई दिल्ली। देश में धरती के नीचे हलचल होने का सिलसिला लगातार जारी है। अब अरुणाचल प्रदेश में आए भूकंप के चलते लोगों को झटके महसूस हुए हैं। भूकंप का सेंटर धरती से लगभग 5 किलोमीटर नीचे होना बताया गया है।

शनिवार को सवेरे 8 बजकर 31 मिनट और 35 सेकंड पर अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर आज आए भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार की सवेरे 8 बजकर 31 मिनट और 35 सेकंड पर आए इस भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 5 किलोमीटर नीचे था।

भूकंप के चलते सवेरे के समय अपनी दिनचर्या शुरू करते हुए काम धंधे पर जाने की तैयारी कर रहे लोगों में दहशत पसर गई और वह किसी अनहोनी से बचने के लिए सड़क या खुले मैदान पर आ गए। भूकंप के झटके थमने के बाद काफी देर तक इस घटना को लेकर चर्चा होती रही।

फिलहाल भूकंप आने कि इस घटना में किसी तरह के जान और माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

Next Story
epmty
epmty
Top