उत्तराखंड में डोली धरती- यहां लगे भूकंप के झटके- रिक्टर स्केल पर..

उत्तराखंड में डोली धरती- यहां लगे भूकंप के झटके- रिक्टर स्केल पर..

चमोली। उत्तराखंड में भूकंप के झटके के महसूस होने से पब्लिक में दहशत फैल गई। लोग डर के मारे अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर सड़क पर खड़े हो गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 होना बताई जा रही है।

शनिवार को राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड के चमोली में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसका केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

शनिवार की तड़के आए भूकंप के झटके महसूस होने से पब्लिक के बीच दहशत पसर गई। डर के मारे लोग अपने घरों एवं दुकानों से बाहर निकल कर सड़क पर या किसी खुले मैदान पर खड़े हो गए।

इससे पहले 8 जुलाई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में 3.02 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह भूकंप 1:07 पर आया था, जिसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई में था।

Next Story
epmty
epmty
Top