कानों में लगे ईयरफोन ले गये दो भाईयों की जान-ट्रैक पार करते उड़े चीथड़े

कानों में लगे ईयरफोन ले गये दो भाईयों की जान-ट्रैक पार करते उड़े चीथड़े

बिजनौर। कानों में लगे ईयर फोन दो चचेरे भाइयों की जान को ले गए हैं। ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आए दोनों भाइयों के शरीर के चीथड़े उड़ गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शरीर के टुकड़े इकट्ठे कर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

शुक्रवार को मिल रही खबर के मुताबिक जनपद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के मोहडा गांव के रहने वाले बीएससी के 20 वर्षीय स्टूडेंट शिवम एवं 19 वर्षीय प्रिंस बृहस्पतिवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे कोचिंग सेंटर पर गए थे। रात तकरीबन 9:00 बजे वापस लौट रहे दोनों भाई जब मोहडा गांव के पास रेलवे ट्रैक को पार करने लगे तो उसी समय धामपुर की तरफ से सुपरफास्ट ट्रेन आ गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कान में हेडफोन लगा होने की वजह से दोनों भाई ट्रैक पर आ रही ट्रेन की आवाज को ना तो सुन पाए और ना ट्रेन को देख पाए, जिसके चलते दोनों भाई ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनके शरीर के बुरी तरह से चीथड़े उड़ गए।

पूरी ट्रेन गुजरने के बाद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन उस समय तक दोनों के ऊपर से ट्रेन गुजर चुकी थी। सूचना मिलने के बाद जीआरपी और धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। जहां देखा कि दोनों भाइयों के शरीर के टुकड़े तकरीबन 20 मीटर तक फैले हुए थे।

पुलिस ने किसी तरह उन्हें उठाकर पैक किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि मौत का निवाला बने दोनों भाई अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे, जिससे दोनों के परिवार में अब कोहराम मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top