सुबह -सुबह ट्रक में पीछे से घुस गई कार 3 लोगों की दर्दनाक मौत

लखनऊ। आज सुबह-सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस पर चल रहे ट्रक में पीछे से एक कार घुस गई। इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आज सुबह-सुबह अमेठी जनपद में गाजीपुर से लखनऊ जा रहे एक ट्रक में पीछे से आ रही एक कार तेजी से घुस गई । बताया जाता है कि अमेठी जनपद के बाजारशुक्ल थाना इलाके में यह एक्सीडेंट हुआ।
बताया जाता है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार में सवार राजधानी लखनऊ के पराग डेयरी इलाके के रहने वाले विनय दुबे , विमल पांडे तथा कानपुर के अर्पित विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। एक साथ तीन मौत के बाद मृतकों के परिवार में शोक व्याप्त हो गया है।
Next Story
epmty
epmty