ट्रेलर की टक्कर से चली गई ई रिक्शा ड्राइवर की जान- ग्रामीणों ने पीछा..

अमेठी। रायबरेली रोड पर हुए हादसे में ट्रेलर ने आगे जा रही ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। सड़क पर गिरे ई रिक्शा ड्राइवर की ट्रेलर के नीचे कुचलकर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर भाग रहे ड्राइवर ने एक और ई रिक्शा को टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने पीछा कर तकरीबन 3 किलोमीटर दूर जाकर ड्राइवर को ट्रेलर समेत पकड़ लिया। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर सरेसर गांव के सामने हुए हादसे में ई-रिक्शा में सवार होकर जा रहे गडेहरी के रहने वाले पवन कुमार की ई रिक्शा में पीछे से आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसके चलते बेकाबू हुआ पवन सड़क पर गिर गया।
इसी दौरान ट्रेलर ने सड़क पर गिरे पवन को अपनी चपेट में लेकर उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देकर मौके से भाग रहे ट्रेलर ने एक अन्य ई रिक्शा को भी टक्कर मार दी। जिससे स्थानीय लोगों का पारा हाई हो गया और उन्होंने तकरीबन 3 किलोमीटर तक पीछा कर ट्रेलर और ड्राइवर को पकड़ लिया।
इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया, पुलिस ने पवन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।