नई बैटरी लगाते ही ब्लास्ट के बाद ई रिक्शा में लगी आग- दो युवक....

नई बैटरी लगाते ही ब्लास्ट के बाद ई रिक्शा में लगी आग- दो युवक....

फिरोजाबाद। नई बैटरी लगाने के दौरान हुए बड़े हादसे में ई रिक्शा में हुए ब्लॉस्ट के तुरंत बाद आग लग गई, जिसे बुझाने के प्रयास में झुलसे दो युवकों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को जनपद फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुए एक बड़े हादसे के अंतर्गत जिस समय ई रिक्शा में नई बैटरी को लगाया जा रहा था तो उसी समय अचानक बैटरी में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई।


धमाका होते ही दहशत में आए लोग खुद को संभालते हुए दौड़ धूप कर मौके पर पहुंचे और ई रिक्शा में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने के प्रयास में दो युवक झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया।

आग इतनी भयंकर थी कि उसकी चपेट में आकर ई रिक्शा का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को घटना की वजह मानी जा रही है, पुलिस बैटरी की कंपनी और सुरक्षा मानकों की भी जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top