जनसुनवाई के दौरान एडिशनल कमिश्नर की कुटाई-मचा बवाल-अभी तक 3..

जनसुनवाई के दौरान एडिशनल कमिश्नर की कुटाई-मचा बवाल-अभी तक 3..
  • whatsapp
  • Telegram

भुवनेश्वर। जनसुनवाई कर रहे भुवनेश्वर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर पर हमला करते हुए कुछ लोगों द्वारा की गई उनकी पिटाई के बाद बवाल खड़ा हो गया है। हमले के विरोध में उड़ीसा प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने आज से सामूहिक अवकाश पर रहने का ऐलान किया है।मामले को लेकर मचे घमासान के बाद अभी तक इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।


दरअसल उड़ीसा के भुवनेश्वर में नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू सोमवार को जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने एडिशनल कमिश्नर के ऊपर हमला बोल दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आधा दर्जन से अधिक लोग एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू को उनके दफ्तर से घसीट कर बाहर निकाल रहे हैं। गालियां देते हुए लगातार हमलावरों द्वारा उन्हें घूसों से मारा जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इसी दौरान एक व्यक्ति एडिशनल कमिश्नर के चेहरे पर पैर से लात मारता है। शर्ट का काॅलर पकड़कर हमलावर अधिकारी को घसीट रहे हैं और वह जमीन पर गिरे हुए हैं।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस अटैक के विरोध में उड़ीसा प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने आज मंगलवार 1 जुलाई से सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान कर दिया है। यह फैसला ओएएस संघ की बैठक में लिया गया है, जिसकी जानकारी राज्य की सभी जिला इकाइयों को चिट्ठी लिखकर दी गई है।

उधर एडिशनल कमिश्नर पर हमला कर उनकी बुरी तरह से पिटाई किए जाने के मामले को लेकर मचे घमासान के बाद सक्रिय हुई पुलिस द्वारा अभी तक इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top